बधाई पत्र कैसे लिखे | 6 अनौपचारिक पत्र उदाहरण | लेखन पढ़े

बधाई पत्र कई मौको पर अपने प्रियजनों को लिखते हैं। जैसे कि मित्र के जन्मदिन पर, अपने छोटे भाई के परीक्षा में प्रथम आने पर, छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई पर, नौकरी मिलने पर, शादी की शुभकामनाये आदि अवसरों पर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

ये पत्र लोगों के बीच मधुर रिश्ते को प्रतिबिम्ब करता है। इन पत्रों का प्रारूप अनौपचारिक पत्र जैसे होते हैं। बधाई पत्र से दूर के रिश्ते, पारिवारिक रिश्ते बन जाते है। रिश्तों में परिपक्वता, मजबूती एवं सुख दुःख के साथी बनते हैं। मैं कुछ पत्रों का उदहारण प्रस्तुत किया है।

1. मित्र के जन्मदिन पर

पत्र में दोस्तों के रिश्तों को समझे। बचपन के दो दोस्त हायर एजुकेशन के वजह से अलग अलग शहरों से पढाई करते है। एक मित्र दुसरे मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र और उपहार भेजकर पुराने यादों को ताजा करते हैं। पर ध्यान रहे कि इस पत्र के कुछ पंक्तियाँ कक्षा उपयोगी नही है। वर्ना शिक्षक के गुस्से का जिम्मेवार मैं नही हूँ।

23-H/राजा बाजार,
गांधी रोड,
कोलकाता, पश्चिम बंगाल
दिनांक :- _______

प्रिय राकेश,
उम्मीद करता हूँ कि मेरा सन्देश तुम्हारे जन्मदिन पर ही दस्तक दे। सबसे पहले जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाए। चाचा-चाची को मेरा प्रणाम सन्देश देना। भगवान से गुजारिश करूँगा की तुम और तुम्हारा परिवार सकुशल और हंसी–खुशी से रहे। तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई पत्र भेजने का वजह तुम भी जानते हो कि इंजीनियरिंग पढाई के लिए शहर से बाहर हूँ।
स्कूल का वक़्त गुजर चुका है जब सारे दोस्त मिलकर पकवान बनाना, घुमने निकलना, महफ़िल ज़माना चलता था। यह जरुरी भी है कि सबको एक न एक दिन अपने मंजिल की ओर निकला ही होगा। पर हमारे दोस्ती में मंजिल कभी दरार नही बनेगी। हमारा दोस्ती बेशर्त रहेगा. इस बधाई पत्र के साथ उपहार भी भेजा हूँ, अपना प्रतिक्रिया जरुर लिखना। बाकी मित्रों का हालचाल बताना. भाभीजी का भी। तुम्हारे पत्र का इंतज़ार रहेगा. इस दुर्गापूजा में दोस्तों संग घुमने का प्लान बनाओ।

तुम्हारा दोस्त
अंकित

यह भी पढ़ें : पढ़ाई को लेकर परेशान, दिनचर्या बनाना सीखिए

2. भाई को परीक्षा में प्रथम आने पर

मकान संख्या-8,
मेन स्ट्रीट, सूर्य नगर,
चेन्नई,तमिलनाडु
दिनांक :-_______

प्रिय अनुज,
समाचार पत्र में जब तुम्हारा फोटो देखा तो अपना ही खुशी बयां नही कर सकता कि कितना खुश हुआ। पूरा अंचल में दसवीं टोपर रहे हो। सभी को तुम पर गर्व होगा।

मैं भी इस अवसर में तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ। पर मेरे परिक्षाएं करीब है। इसीलिए बधाई पत्र को ही मेरा प्यार समझना। आगे की पढाई और भी चुनौतिपूर्ण होगा, पर हौसला बनाये रखना।

तुमने अच्छे से पढ़ाई जरुर किए होगे तभी तुम्हे अच्छे अंक आये हैं। पर एक सलाह दूंगा कि, हमेशा अंको के आधार पर अपने बुद्धिमता का आकलन मत करना. हो सकता कि अगले परिक्षा में तुम्हारे कम अंक आये या तुमसे अधिक अंक कोई ओर विद्यार्थी लाये।

लेकिन स्वयं को हारा मत समझना। तुम्हारा मूल उद्देश्य ज्ञान और कौशलता को बढ़ाना होना चहिये। क्योंकि अच्छे अंको से अच्छे कालेजों में एडमिशन मिलता है, लेकिन नौकरी तो सिर्फ ज्ञान और कौशलता से ही मिलेगा। इसीलिए अंकों के बारे ज्यादा मत सोचना, और जिज्ञासा को प्रखर बनाओ।

माता पिता को मेरा प्रणाम और छोटी के लिए ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा अग्रज
किशोर

यह भी पढ़ें : भीड़ में सच्चा दोस्त को पहचान क्यों जरुरी है ?

3. छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई

मकान नंबर: 12,
शांति पथ, राजीव नगर,
जयपुर, राजस्थान
दिनांक :-________

प्यारी बहना,
सबसे पहले परिवार के सभी शुभचिंतको की ओर से जन्मदिन का ढेर सारा प्यार। हम सभी तुम्हारे इस दिन के उत्सुकता से परिचित है। तुम्हारी परीक्षाएं चल रही। सभी ख़ुशी के साथ साथ थोड़े नाखुश भी है।

लेकिन अपनी मुस्कान कम मत करना। परीक्षा उपरांत तुम्हारे जन्मदिन को कही ज्यादा हर्सोल्लास से मानयेंगे। तुम अपनी परीक्षाएं अच्छे से देना। सभी की दुआंए तुम्हारे साथ है। खाना पीना अच्छे से करना। साफ-सफाई का ध्यान रखना।

पढाई पुरे मन लगाकर करना. ताकि जीवन में बड़े उपलब्धियां हासिल करो. यही हम सभी की कमाना है। जन्मदिन की बधाई पत्र के साथ तुम्हारे पसंद का नया कपड़ा भी भेजें है। पत्र लिखकर अपना प्रतिक्रिया देना।

तुम्हारा शुभचिंतक
शिल्पी

4. परीक्षा में प्रथम आने पर

घर नंबर: 67,रेनबो लेन,
ब्लॉक : कल्याण विहार,
मुंबई, महाराष्ट्र
दिनांक :-_______

प्रिय मित्र,
सुनील
कक्षा मैं प्रथम आने पर बहुत बहुत बधाई। यह सिर्फ मेरे लिए ही ख़ुशी का बात नही है, बल्कि सभी छात्रों के लिए तुम आज से प्रेरणा बनोगी. अभी से अन्य छात्र भी स्वयं को कम नही आकेंगे।

यही विचार मैं भी लोगों से कहता, कि अंक कितने भी कम क्यों ना आये, परन्तु स्वयं को कमजोर नही आंके। यही सफलता का पहला मंत्र है। कोई भी यह नही सोचा था कि 15 से नीचे रैंक का छात्र अपने मेहनत से प्रथम स्थान हासिल करेगा।

पर तुमने अपने मेहनत, जूनून, और समर्पण से इस मुकाम को हासिल किये हो। सारे शिक्षक तुम्हारी तारीफ़ कर रहे. हम सभी तुम्हारे उज्जवल भविष्य का मंगलकामना करते है।

तुम्हारा शुभचिंतक
मधु

5. नौकरी मिलने पर बधाई पत्र

L2/32, सनराइज रोड
संजय कॉलोनी,
फरीदाबाद, हरियाणा
दिनांक :-________

प्यारे मित्र,
तुम्हारे सफलता पर ढेरों बधाईयाँ। मैं इसी खबर को सुनने कई दिनों से काफी उत्सुक था। तुम्हारा जिंदगी विद्यार्थी जीवन कम, और नौकरी-पेशा लोगों के तरह ज्यादा होगी।
जिन्दगी के इस नए शुरुवात के लिए बहुत सारे बधाई। यह दिन तुम्हारे परिवार के लिए खुशी का माहौल होगा। तुम इसी तरह आगे भी तरक्की करते रहो। बस अपने सफलता के जश्न में हमें भूल मत जाना।
मुझे शुरुआत से ही तुम्हारे मेहनत पर पूरा यकींन था, कि पहले प्रयास मैं ही सफल हो जाओगे। मैं भी तुम्हारे तरह ही अथक प्रयासरत हूँ। अब जल्द ही तुम्हारे आर्थिक स्थिति भी ठीक हो जायेंगे। चाचा-चाची को मेरा प्रणाम सदेश देना।

तुम्हारा शुभचिंतक
रस्तुम

6. शादी की बधाई पत्र

18B-L,हेरिटेज स्ट्रीट,
लालबाग,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दिनांक :-________

प्रिय शिवम
मैं जानता हूँ कि, तुम मुझसे नाराज होगे। आखिर तुम्हारे इतना विनती के वाबजूद भी तुम्हारे शादी में शरीक नही हो सका। थोड़ा अफ़सोस मुझे भी है, इसलिए माफ़ी मांगता हूँ। लेकिन परिस्थिति ही ऐसा था। तुम्हारे शादी से एक दिन पहले मेरे पिताजी का तबियत अचानक से बिगड़ गया। रात मे आनन फानन हस्पताल में भरती करवाया हूँ।आज चार दिन बाद जाकर उनके तबियत मैं सुधार आया है।

तुम और भाभीजी के गुजारिश है कि, मेरे बधाई पत्र को सहर्ष स्वीकारना। पिताजी को हस्पताल से छुट्टी मिलते ही तुमलोग से एक दफा मिलने जरुर जाऊंगा। मैंने तुम दोनों का फोटो देखा हूँ। तुम दोनों की जोड़ी काफी सुन्दर है. तुमलोग जिंदगी के एक नए पड़ाव में हो। जंहा तुम दोनों का साथ हमेशा जरुरी है।

एक दुसरे का ख्याल रखना. हर सुख दुःख का सामान भागीदारी बनाना. मेरा भगवान् से यही प्रार्थना है कि तुम्हारा जिंदगी सुखमय बीते, और विकट परिस्थिति को, धैर्य से सामना करो।
तुम्हारा शुभचिंतक
राजकिशोर

Leave a Comment