नमस्कार मित्रों,
आप सभी का मेरे facthindi.in ब्लॉग में स्वागत है । अगर आपको देश दुनिया के जानकारियाँ, हिंदी में पढ़ना समझना आसान लगता है, तो आप मेरे साथ इस ब्लॉग के द्वारा जुड़ सकतें है ।
मेरा नाम भवतोष मुदी है, और झारखण्ड राज्य का निवासी हूँ. नवोदय से बारहवीं तक पढ़ाई समाप्त करने के उपरांत मैंने भौतिकी विषय से स्नातक, स्नातोकतर और अंत में शिक्षा-स्नातक का भी पढ़ाई किया।
मेरे कंप्यूटर के प्रति दिलचस्पी , विभिन्न विषयों पर जानकारी एकत्र करना और लोगों तक ज्ञान साझा करने के रूचि ने मुझे ब्लॉगर बनने की ओर अभिप्रेरित किया।
यंहा मैं उन्हीं विषयवस्तुओं पर लिखता हूँ, जिनमें स्वयं को सहज, उत्साहित, ज्ञानवर्धक और रचनात्मक तरीके से व्यक्त कर पाऊं।
मैंने ब्लॉग्गिंग कब शुरू किया
मैं सटीक समय तो बता नही सकता, पर इतना जरुर कह सकता हूँ कि लगभग 2018-2019 के आसपास हुआ है। मेरे कई दोस्त कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़े हैं, जिनका अपना वेबसाइट है। तो उनका ऑनलाइन presence देखकर मैंने भी वेबसाइट बनाने का इच्छा जाहिर किया।
तो दोस्तों ने मुझे शुरुवात Blogger.com subdomain से सीखने कहा. जो भी ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करता है, सब का पहला वेबसाइट Blogger पर ही बनता है. इस वक़्त तक Blogging दुनिया के बारे बिलकुल भी नही जानता था।
मुझे domain, hosting के बारे में कुछ भी समझ नही था। और इसी तरह मैंने पहला website Blogger.com पर बनाया था। पर आज उस website का नाम याद नही, क्योंकि सीखने के दौरान उसके बाद मैंने इतने website बनाएं और delete किये कि मुझे गिनना भी मुश्किल है।
मैंने लॉकडाउन के दौरान Content writing, SEO, sitemap, image optimization, जैसे चीजों को लगातार सीखने लगा. और आज Facthindi.in website बनकर तेयार है। इसको शुरू करने का मकसद सिर्फ पैसा कमाना नही, बल्कि जूनून भी है।
अंतिम पंक्ति
इस ब्लॉग के कंटेंट को लिखते समय सभी व्यक्तियों के पेशे, धार्मिक, जातीय, सामजिक एवं अन्य जनभावनाओं को पुरे सम्मानीय रूप से प्रस्तुत करने का कोशिश किया गया। ताकि किसी का भी सम्मान आहात ना हों।
परन्तु फिर भी कंही लेखन भाषा त्रुटिपूर्ण लगे, तो आप निश्चिंत होकर हमारे संपर्क पेज में दिए गये तरीकों से अपना विचार रखिये. आपका सुझावों पर निश्चित रूप से विचार करेंगे।
साथ ही साथ आपको यह लगता है कि किसी विषय पर भी एक कंटेंट होना चाहिए जिस पर लोगों को जरूरत होगा, तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते है, या फिर मेसेज सेक्शन में भी मुझे मेल कर सकते हैं ।
मेरे ब्लॉग में आने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, और आगे के सफ़र में जुड़े रहने के लिए मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले ।